बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बराखेड़ा के रहने वाले तिजवा अहिरवार अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी उन्हें सर्प ने काट लिया,बुजुर्ग को तुरंत ही निजी वाहन से जिला अस्पताल परिजन लेकर आए,जहां उसे चौथी मंजिल पर भर्ती किया गया और उसका उपचार जारी है। वही यह घटना आज 24 अगस्त दोपहर 2:30 बजे की है।