बनमनखी:पिपरा दुर्गा मंदिर परिसर नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। सोमवार को 851 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा के बाद सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के बीच भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की और हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।