17 चाकू वार के बाद भी बची जान,सिम्स के डॉक्टरों ने मौत के मुंह से निकाला 19 वर्षीय युवक को चोरभट्टी में विवाद के दौरान 19 वर्षीय युवक पर 17 बार चाकू से वार कर दिया गया। गंभीर हालत में सिम्स लाए जाने पर छाती और पेट में गहरे घाव थे, फेफड़े फट चुके थे। डॉ. विनोद तामकनंद की टीम ने कई घंटे के ऑपरेशन से उसकी जान बचाई। अब युवक पूरी तरह स्वस्थ है.