बदनोर। हीरा का बाड़िया से देवाता तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए मौत का जाल बन चुका है। लगातार बारिश और माइनिंग गाड़ियों के अत्यधिक दबाव से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। शुक्रवार शाम 4 बजे जानकारी अनुसार बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए, जिससे मार्ग पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और फिसलन से आमजन का निकलना दुश्वार हो गया। हादसों का सिलसिला थमने क