दिल्ली जयपुर हाईवे पर आसलवास पुल पर दो गाड़ियों की टककर से एक चालक की मौत हो गई दूसरा चालक फरार हो गया है मृतक की पहचान नहीं हो सकी है धारूहेड़ा की तरफ से ट्रोला आ रहा था सुबह लगभग 6 बजे गलत साइड से आ रहे ट्रक से टककर हो गई जिससे ट्रोला चालक की मोके पर ही मौत हो गई टककर इतनी तेज थी की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया