सोमवार 5 बजे थाना लालिया पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अंतर्गत वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया अभियुक्त गुलाम रसूल पुत्र साधू निवासी ग्राम शंकर नगर मश0 भगता थाना ललिया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध जंगली जानवर का शिकार करने पर थाना ललिया पर अ0सं0-155/12 धारा-429 भा0द0वि0 व 9/51 वन्य संरक्षण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।