शहर की विभिन्न मस्जिदों पर 11वीं शरीफ का पर्व मनाया गया बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पर्व में भाग लिया जिसके लिए मस्जिद सजाई गई और कवालों ने बादत की। कार्यक्रम पूरी रात जारी रहा बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने हरसोलश के साथ पर्व बनाकर सुख शांति समृद्धि की दुआएं मांगी गोसे पाक सब वालियों के सरदार रहे जन्नत भी उनके मुरीद रहे