विश्व विख्यात बज्जू क्षेत्र के चारणवाला में लोक देवता नखत बन्ना का दो दिवसीय मेला चल रहा है और इस मेले में एक बड़ा हादसा बुधवार को होते हुए टल गया।गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टंट करते समय एक डीजे की पिकअप अचानक पलट गई।गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। यह अचानक मुख्य सड़क पर हादसा होने से लोगों में अपरा तफरी का माहौल बन गया।