उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोषाक, डिजिटल शिक्षा, छात्रवृति व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा कर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली है।