हनुमना बाईपास स्थित पल्लू ढाबा के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल जा रहा है युवक घायल हो गया जिसे पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया पर डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिया।दीपेंद्र तिवारी पुत्र वाला प्रसाद तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी अमहा वासुदेव जो पैदल हवेली होटल बाईपास की तरफ गए थे लौटते समय पल्लू ढावा के समीप अज्ञात बाहन ठोकर मार दिया।