गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बांकेगंज के कोठीपुर में जरीब से पैमाईश होते देख लोगों संशय की बनी स्थिति , नक्शे मे गायब हुए नाले।गोला तहसील क्षेत्र के बांकेगंज क्षेत्र में कोठीपुर गांव की जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी गोला के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम कानूनगो के नेतृत्व में सुबह कोठीपुर गांव पहुंची तथा नाला हेतु सरक