रविवार को झूमाधुरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। दोपहर करीब ढाई बजे पाटन-पाटनी से मां भगवती का पहला डोला पाल देवती मंदिर से मां झूमाधुरी मंदिर की ओर रवाना हुआ। डोले में मां भगवती के डांगरों के रूप में विनित पाटनी और धन सिंह पाटनी रहे। खाल तोक पर पूजा अर्चना के बाद एक दम सीधी खड़ी चढ़ाई पर हजारों लोग मां भगवती के डोले में कंधा लगाया।