आजादी के79साल बाद भी जहां देश विकास के दावे कर रहा है, वहीं कपकोट के बड़ेत कफलानी गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा के बिना जीने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए डोली के सहारे लाना पड़ा। यह नजारा स्वतंत्रता दिवस पर विकास के दावों की पोल खोलता है। गांव के ग्रामीण प्रेमदानू ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दो साल पहले बनाएंगे सड़क