गिड़ा पुलिस थाना इलाके के जाजवा कानोट सड़क मार्ग पर लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी वह बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को मामूली चोट लगी वही फॉर्च्यूनर का आगे वाला बंपर टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।गाडी चौहटन मठ के मठाधीश की थी। महंत परेऊ की तरफ जा रहे थे।