लगातार हो रही बारिश के चलते इटारसी के तवा बांध का जलस्तर 1164.10 फीट तक पहुंच गया है। बुधवार को डैम के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने आज सुबह करीब 6:30 बजे से 13 गेटों में से 5 गेटों को 5-5 फीट तक खोल दिया है। तवा बांध कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन गेटों से लगभग 43,010 क्यूसेक पानी तवा नदी एवं नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।