हल्द्वानी में एसडीएम राहुल शाह ने बताया बरसात के दौरान चोरगलिया क्षेत्र में हुए भू कटाव पर बरसात के बाद होगा काम। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया चोरगलिया क्षेत्र में काफी भू कटाव हुआ है, फिलहाल विभाग द्वारा चैनेलाइजेशन का काम किया जा रहा है लेकिन स्थाई रूप से समाधान करने को लेकर भू कटाव वाली सभी जगहों पर स्थाई समाधान करने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी।