बम्होरीखुर्द गांव निवासी 50 वर्षीय रामकिशोर दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था। परिजन बताते हैं कि वह अपने गांव बम्होरी खुर्द आया हुआ था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर के गेट के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला।परिजनों का मानना है कि मकान के तार टूटे पड़े थे और व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।