रांची प्रेस क्लब में झारखंड आंदोलनकारी संपर्क समिति ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पेसा कानून सहित कई मामलों पर जानकारी दी। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी संपर्क समिति ने कहा कि झारखंड।सरकार और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से अनुरोध होगा कि वे पांचवी अनुसूची जिला में पेसा कानून पूर्ण रूप से लागू करें ताकि ग्राम सभा का आधिपत्य हो।