पानीपत के रविन्द्र कुहाड अब बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है। समालखा के रविन्द्र कुहाड जाने माने निर्देशक राजीव राय के निर्देशन में बनी हिन्दी फिल्म "जोरा" में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। रविंद्र कुहाड की मुख्य भूमिका वाली "जोरा" फिल्म 8 अगस्त को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।