सिंगोली। कस्बे में बुधवार को डोल ग्यारस (जल झूलनी एकादशी) के पावन अवसर पर स्थानीय मन्दिरों से भगवान के बेवाण निकाल नगर भ्रमण करवाया गया। डोल ग्यारस पर नगर के प्रमुख मंदिरों से ढोल ढमाकों के साथ विभिन्न समाजजनों ने भगवान के बेवाण निकाल नगर भ्रमण करवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के स्वागत में पूरे उत्साह के साथ पारंपरिक अंदाज में नृत्य किया गया।