अजीतमल कस्बे में एक युवक पर किन्नर ने शादी का झांसा देकर रुपए और सामान हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। कानपुर देहात के पामा गजनेर कस्बा निवासी किन्नर ने अजीतमल कोतवाली में तहरीर दी है कि 7 सितंबर को शास्त्री नगर, बाबरपुर निवासी एक युवक उससे मिलने आया था। इस दौरान युवक ने उसे शादी का आश्वासन दिय