पतेरी नारायण गांव में सड़क न होने से 5 दिन तक घर में बीमारी की हालत मे महिला पड़ी रही।फिर रास्ता सूखा होने के बाद परिजनों ने खाट में लिटाकर महिला को अस्पताल ले गए पर उपचार दौरान महिला की मौत हो गई। तो शव को भी खाट के माध्यम से घर लाना पड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज 3 सितंबर की सायंकाल 5 बजे से जमकर वायरल हो रहा है।