मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में मिट्टी से श्री गणपति की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बहुत ही सुंदर कलाकृति के रूप में गणपति निर्मित किए अपील भी की गई जो भी भक्त है गणेश पंडाल में मूर्ति रख रहे हैं गणेश पर्व पर वह मिट्टी के गणपति विराजमान करें बड़ा संदेश दिया गया आज सोमवार को।