मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी बंसलाल सिंह जो अपने गांव से मोहनिया बाजार करने और सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे चांदनी चौक के समीप अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए लौटे तो देखा की बाइक गायब से मोहनिया थाने में आवेदन दिया है,थानाध्यक्ष ने फोन पर मंगलवार के सुबह 9:00AM बजे बताया कि बाइक चोरी मामले में आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।