बाराबंकी जिले के आफीसर क्लब निकट DM आवास पर आज शनिवार सुबह 10 बजे से पक्षियों और तितलियों की खूब सूरत फोटोग्राफी को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है | ये प्रदर्शनी बारांबकी जिले में पक्षियों और तितलियों के साथ प्रसिद्द झीलों की है जो खूब सूरत दिख रही है | प्रदर्शनी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट MD PCF उत्तर प्रदेश श्री संजय कुमार ias व स्पेशल गेस्ट DM बाराबंकी रहे |