सलोन कोतवाली क्षेत्र सेधियापुर गांव के पास एक लोडर वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी,युवक गंभीर रूप से घायल। 26:8:2025 को 3:30 दोपहर में मदापुर गांव के युवक को सेधियापुर गांव के पास लोडर वाहन ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर,युवक की हालत गंभीर।ग्रामीणों ने एंबुलेंस से युवक को सलोन सीएचसी इलाज के लिए भेजा। सलोन सीएचसी में घायल युवक का उपचार चल रहा है।