आयकर भरने वाले भी ले रहे मुफ्त राशन, 28 हजार से ज्यादा संदिग्ध कार्ड चिन्हित अमेठी। 2 सितम्बर मंगलवार 1 बजे दोपहर को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। आधार और पैन नंबर के मिलान में सामने आया कि जिले में 28,678 संदिग्ध राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 826 महिलाएं ऐसी पाई गईं, जिनके पति कंपनियों के मालिक हैं और नियमित रूप से आयकर चुकाते