प्रयागराज के मेजा तहसील स्थित रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। अमिलिया कला अकोढा की रहने वाली करिश्मा पत्नी सचिन प्रजापति का प्रसव कुछ दिन पहले यहां हुआ था।प्रसूता के पति सचिन के अनुसार, वार्ड आया प्रीति सिंह और प्राइवेट दाई फूला ने उनसे पैसों की मांग की। उन्होंने 500 रुपए ऑनलाइन और 500 रुपए नकद दिए।