बढ़ती चोरियों की वारदात के बाद अब ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं गुरुवार शुक्रवार रात10 से सुबह 4 बजे तक के समय ग्रामीण डंडे लेकर गस्त कर रहे हैं। गत दिनो कोलवा थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदात लगातार हुई। अधिकांश वारदात में चोर भेड़ एवं बकरियां चुरा कर ले गए। इस मामले से नाराज ग्रामीणों ने गत रविवार को भोजवाड़ा के पास एक महापंचायत की आयोजित की।