बाराबंकी की श्रीराम स्वरूप स्मारक यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुए लाठीचार्ज मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना में 25 छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता घायल हुए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीओ नगर को हटाया और कोतवाली प्रभारी समेत पूरी पुलिस फोर्स को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच की जिम्मेदारी अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को दी गई है।