इगलास कस्बा स्थित अलीगढ़ मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक चुटैल मथुरा क्षेत्र के मगोर्रा निवासी चालक सतीश राजस्थान के नामा से नमक लादकर कस्बा छर्रा के लिए जा रहा था। इगलास कस्बा अलीगढ़ मार्ग पर नवीन मंड़ी मोड के समीप एक वाहन को बचाने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रक सड़क के किनारे पटरी न होने और ऊबड़-खाबड़ मार्ग के कारण पलट गया।