डिगारी आश्रम से कुदई जाने वाली सड़क पर बना पुल वारिश के बाद आए तेज पानी के साथ बह गया।घटना एक पखवारे पहले की है।अब आवागमन पूरी तरह बंद है।हंसला,बसरिया गुढ़ा,मवैया, रंगोली सहित एक दर्जन ग्रामों के बीस हजार ग्रामीण 40 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगा गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं।लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया पुल 1981 में बना था।नया बनेगा।