ढाका में यूटीएल सोलर इक्विपमेंट शोरूम के संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। घटना आज सायंकाल की है। दुकानदार के शरीर पर चाकू के करीब बाहर हमले किए गए हैं। जख्मी स्थिति में उसे बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। हमलावरों की संख्या दो बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल व अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।