जालौर शनिवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ पावन पर्व पर सुरेश पाल स्थित सत्यनारायण मंदिर में अनंत भगवान की कथा का आयोजन हुआ, सत्यनारायण मंदिर में कथा का वचन विद्वान प्रख्यात पंडित गणपत महाराज ओडवाड़ा व अन्य विद्वान पंडितो द्वारा किया गया, इस दौरान सत्यनारायण मंदिर में अनंत भगवान की कथा सुनने को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का वाचन सुना, इसी तरह जबर नाथ महाद