अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव के नाम से गान बजान होने पर संभावित प्रत्याशियों ने मंच पर ही हल्ला हंगामा करने लगे । हल्ला हंगामा कर रहे संभावित प्रत्याशियों ने कहा कि अतरी के पूर्व विधायक के द्वारा गान बजान करने वाला को बुलाया गया है। गान बजान करने वाला पूर्व विधायक के नाम से गाना गा रहा है। गान बजान नहीं होना चाहिए। जिसके बाद गान बजान को बंद कराया गया