राजद नेता की राजू सिंह के बेटे संजीव कुमार की हुई कथित मौत के मामले में उसके साथ नशे का सेवन करने में शामिल घाटहो थाना क्षेत्र का रोशन कुमार साह भी गिरफ्तार हुआ है। बताया जाता है कि चारों ने मिलकर नशे की डोज ली थी ।अत्यधिक डोज के कारण राजद नेता के बेटे की मौत हो गई थी।