गत छह अगस्त को सड़क हादसे में घायल अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फॉर्मेसी की छात्रा अनीता कुमारी का इलाज के दौरान मंगलवार की अहले सुबह रिम्स में मौत हो गई।बताते चले कि हुटाप से अनीता कुमारी देवी मंडप चंदवा नर्सिंग का क्लास कर टेंपो से अपने घर लौट रही थी।इसी क्रम में बोरसी दाग के समीप टेंपो असंतुलित हुई।और वह सड़क पर गिर गई।मंगलवार की दोपहर शव चंदवा लाया गया।