गोकुलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो दिन पहले गोकुलपुरा थाना क्षेत्र के कहारों की ढाणी इलाके में बाइक सवार युवक के साथ 25.26 लाख रुपए की लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात के बाद लूटे हुए रुपए का बंटवारा कर लिया था। लेकिन उन्हें खर्च करने के पहले ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।