मुंगेर में ईद-ए-मिलाद के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस मुर्गीयचक से शुरू हुआ, जिसका आयोजन बारिस अंजुमन कमेटी ने किया। सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया। जुलूस नीलम चौक, गुलजार पोखर, कोतवाली चौक और एक नंबर ट्रैफिक से होते हुए किले के अंदर पहुंचा। यहां से जुलूस पीर नफा साहब की दरगाह पर गया। दरगाह पर दुआ के बाद जुलूस सोझी घ