कोसली रोहड़ाई थाना के अंतर्गत गांव गुरावड़ा बस स्टैंड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। रोहड़ाई पुलिस को सूचना मिली कि गुरावड़ा बस स्टैंड से 200 मीटर आगे झज्जर की तरफ खेतों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस जांच में जुटी है।