फरियाद सुनने का अनोखा अंदाज़: DCP हरेश्वर वी. स्वामी बने जनता के सच्चे हमदर्द आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी का एक अलग ही अंदाज़ सामने आया। सफ़ेद कमीज़ में सादगी से गैलरी की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने शिकायत लेकर आए एक व्यक्ति की फरियाद सुनी। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने पद का रौब दिखाने के बजाय उसी के साथ आम इंसान की तरह बैठकर