कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम न्यायालय आदेश पर रेल्वे कॉलोनी निवासी गुनानिधि मेहरे (33) को चोरी हुआ घरेलू सामान व सोने-चांदी के आभूषण वापस सौंपे,गौरतलब है कि 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच उनके सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर टीवी, लैपटॉप, होम थिएटर, कपड़े और जेवर चोरी हो गए थे। टीआई अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेक यादव, प्रीतम कहार व एक अपचारी बालक से