बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर फ्लाइंग कलर्स एकेडमी स्कूल हरसूद में धूमधाम से लेजिम के साथ गणेशजी की प्रतिमा को विराजित किया गया। बुधवार दोपहर फ्लाइंग कलर्स स्कूल के विद्यार्थी शिक्षिका सपना मार्कंडेय के मार्गदर्शन में मेन रोड छनेरा फीलगुड चौराहा, भगतसिंह चौक, सडियापानी मार्ग से लेजिम की प्रस्तुति के साथ भगवान गणेशजी की प्रतिमा को लेकर स्कूल पहुंचे थे।