जिला परिषद के 15 वें वित्त मद से स्वीकृत योजना के तहत रविवार को ढाई बजे से गांडेय प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद भाग संख्या 46 अंतर्गत दो अलग अलग जगहों में विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इस क्रम में फूलझरिया पंचायत के गौराडीह में सड़क किनारे बरगद के पेड़ से चबूतरा तक ढक्कन सहित लगभग 2 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।