बाड़ी। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में शनिवार देर रात लगभग डेढ़ बजे अचानक कच्चे मकान में आग लग गई। यह मकान शुभम चौहान उर्फ लल्ला भैया का बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में चार गोवंश भी आ गए, जिन्हें गंभीर चोटें आईं।