शनिवार (23 अगस्त 2025) को शनि अमावस्या के अवसर पर तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई और कुछ ने पितरों के तर्पण के लिए पूजा-पाठ भी किया। इस दौरान गंगा घाट 'हर हर गंगे' के जयकारों से गूंज उठे और प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।