कैथल। हिदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक जवाहर पार्क स्थित बाबा शाह कमाल कादरी की दरगाह पर सालाना उर्स मेला शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मेले के कार्यक्रम के तहत श्रद्धालुओं ने माथा टेका और कव्वालों ने कव्वालियों से बाबा का गुणगान किया। मेले के दूसरे दिन भी में जिले सहित अन्य जिलों व प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं