गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आज मंगलवार को कैम्प कार्यालय पौड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं।