थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश नगर में एक महिला के घर के बाहर आकर दो भाइयों ने महिला व उसकी सास के साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी । मारपीट में घायल महिला अगरीश मोगिया पत्नी कबीर सिंह हो गया उम्र 40 साल ने आरोपी राज मोंगिया पुत्र विनोद मोंगिया और अमीन पुत्र विनोद निवासीगढ़ प्रकाश नगर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.