जरूंडी पंचायत के परोंठा में चल रही भागवत कथा में सांप पहुंच गई। कई घंटों तक सांप परिसर में ही घूमता रहा जिस कारण दहशत का माहौल बन गया। बाद में स्नेक कैचर माथुर धीमान को बुलाया गया। उन्होंने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर नाग देवता के मंदिर के पास जंगल में छोड़ा है। बताया जाता है कि भागवत कथा आयोजकों ने नाग देवता मंदिर में निमंत्रण भी दिया था।